Posts

Showing posts from January, 2012

मुझे अब डर नहीं लगता ............!

मुझे अब डर  नहीं  लगता किसी  के  दूर  जाने  से ताल्लुक टूट  जाने  से किसी के मान जाने से किसी  के रूठ जाने से मुझे अब डर नहीं लगता किसी  को अजमाने से किसी के अजमाने से किसी को याद रखने से किसी को भूल जाने से मुझे अब डर नहीं लगता किसी  को  छोड़ देने से किसी  के छोड़ जाने से न  शमा  को  जलाने  से न  शमा को बुझाने से मुझे अब डर नहीं लगता अकेले  मुस्कराने  से कभी  आंसू  बहाने  से न  इस सारे ज़माने से हकीकत  से  फ़साने  से मुझे अब डर नहीं लगता किसी की नारसाई से किसी  की  परसाई  से किसी  की  बेवफाई से किसी  दुःख  इंतेहाई से मुझे अब डर नहीं लगता न  तो इस पार रहने से न तो उस पार रह...