किया है काफिले से तूने जो वादा निभा उसको
न जाने किस तरफ ले जाएगी पागल हवा उसको
तू खुसबू है सताता रहता है ये डर सदा उसको
खुदी से प्यार है जिसको खुदी की जात से बढ़कर 
कही भी चैन से रहने नहीं देगी अना उसको
हर एक इंसान दुनिया में मुझे अपना नजर आया
तअस्सुब के हिसाबों को हटा कर जब पढ़ा उसको
वो कमसिन है मगर अरमान है कितना नुमाइस  का 
अभी नज़रों की साजिस का नहीं शायद पता उसको
वो अक्सर मिला करता है सबसे मुस्करा के यूं
मिलेगी देख लेना मुस्कराने की सजा उसको
Add caption
   
 

Comments