तुम्ही हो :
मेरी पहली चाहत
मेरी पहली मुहब्बत तुम्ही हो !
मेरे गीतों की लाज
मेरे गजल की जीनत तुम्ही हो !
तुम हमारी शानो शौकत
मेरे लिए मसर्रत तुम्ही हो !
मेरे लिए बेकली तुम
मेरे दिल की रहत तुम्ही हो !
मेरे लिए बज़्म तुम
मेरे लिए खल्वत तुम्ही हो !
मेरे लिए ख्वाब तुम
मेरे लिए हकीकत तुम्ही हो !
तुमसे रौशन मेरा जहाँ
मेरे लिए माहताब तुम्ही हो !
मेरी ज़िन्दगी भी तुम
मेरे लिए वफात तुम्ही हो!!
Comments
Post a Comment